बर्नार्ड अरनॉल्ट कौन है बर्नार्ड अरनॉल्ट का बिजनेस क्या है

बर्नार्ड अरनॉल्ट कौन है: आज हम जिन व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं उन्हें हालही में दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति होने का खिताब मिला है एक वक्त ऐसा था जब इन्हें अपने देश को छोड़कर जाना पड़ा था लेकिन आज वहीं बर्नार्ड अरनॉल्ट अपने देश की GDP में अपनी कमाई से 3% का योगदान दे रहे हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट की स्टोरी काफी दिलचस्प है जिसे पढ़कर आपको काफी कुछ जानने को मिलेगा।

दुनिया के टॉप अमीर लोगो में अधिकतर समय अमेरिका के उद्योगपतियों ने राज किया है जैसे जेफ बेजोस विश्व के पहले इंसान है जिहोने सबसे पहले 100 बिलियन यूएस डॉलर को पार किया था वर्तमान समय में 7 बिजनेसमैन की नेटवर्थ 100 बिलियन डॉलर या उससे ज्यादा है बर्नार्ड अरनॉल्ट का बिजनेस ऐसा है जिसे शायद ज्यादातर आम लोग जानते भी नहीं होंगे।

ऐसे में आपको जानना चाहिए बर्नार्ड अरनॉल्ट का बिजनेस क्या है आज तक हमने देखा है जितने भी टॉप अरबपति है हमें उनके बिजनेस का भी पता होता है जैसे जेफ बोजेस उनकी कंपनी अमेज़न को हर कोई जानता है इसी तरह दूसरे अरबपति एलन मस्क की टेस्ला कार कंपनी पूरे विश्व में लोकप्रिय है।

बर्नार्ड अरनॉल्ट कौन है

तो चलिए बर्नार्ड अरनॉल्ट के बारे में जानते हैं वैसे बर्नार्ड अरनॉल्ट टॉप 10 अरबपतियों की सूची में काफी सालों से शामिल हैं लेकिन बीते समय में उनके बिजनेस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उनकी नेटवर्थ में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हुआ है जिसने उन्हें टॉप पर ला दिया है।

बर्नार्ड अरनॉल्ट कौन है

बर्नार्ड अरनॉल्ट एक फ्रेंच बिजनेसमैन हैं जिनका जन्म 5 मार्च 1949 को फ्रांस के रौबेक्स में एक संपन्न फैमिली में हुआ था। बर्नार्ड अरनॉल्ट का पूरा नाम Bernard Jean Etienne Arnault है इनके पिता Jean Arnault सिबिल इंजीनियरिंग का बिजनेस करते थे अपने पढ़ाई पूरी होने के बाद इन्होंने अपने पिता के बिजनेस में सहयोग दिया था।

वर्तमान में बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया की दिग्गज लग्जरी सामान बनाने वाली कंपनी LVMH के टॉप शेयर होल्डर हैं इसके साथ ही बर्नार्ड अरनॉल्ट LVMH में अध्यक्ष और Louis vitton group में CEO का पद संभाल रहे हैं।

विश्व के सबसे अमीर इंसानों में बर्नार्ड अरनॉल्ट का नाम सबसे टॉप पर है फिलहाल इनकी नेटवर्थ 176 बिलियन डॉलर के आस पास पहुँच गयी है जिसे भारतीय रुपयों में कन्वर्ट करें तो यह 14.58 लाख करोड़ रुपये होते हैं।

बर्नार्ड अरनॉल्ट की संक्षिप्त बायोग्राफी

यहां हम आपको टेबल के माध्यम से बर्नार्ड अरनॉल्ट के संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं जिससे आपको उनके बारे में काफी जानकारी हो जाएगी।

पूरा नामबर्नार्ड जीन एटीने अरनॉल्ट
जन्मतिथि5 मार्च 1949
जन्मस्थलरौबैक्स, फ्रांस
नागरिकताफ्रेंच
नेटवर्थ$176 बिलियन
धर्मईसाई
पिताजीन लीओन अरनॉल्ट
मातामैरी जोसेफ़ सेविनेल
बच्चें5
कंपनीNVMH
पेशाउद्यमी, निवेशक

बर्नार्ड अरनॉल्ट का बिजनेस क्या है

किसी व्यक्ति के अमीर होने के लिए उसका बिजनेस चलना बहुत जरुरी है ऐसे में काफी लोग बर्नार्ड अरनॉल्ट के बिजनेस के बारे में जानना चाहते हैं दरअसल भारत में जेफ बेजोस और एलन मस्क को हर कोई जानता है क्योंकि टीवी चैनल और न्यूज़ में इनकी खबरे आती रहती हैं लेकिन भारत में बर्नार्ड अरनॉल्ट के बारे में बहुत कम जानकारी है।

बर्नार्ड अरनॉल्ट का मुख्य बिजनेस LVMH कंपनी और उसके ब्रांड्स हैं दरअसल LVMH दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स निर्माता कंपनी है LVMH कंपनी का नाम शायद आपने नहीं सुना होगा लेकिन इसके Gucci जैसे लग्जरी ब्रांड्स को जरुर सुना होगा शायद आप इनके प्रोडक्ट्स इस्तेमाल भी करते होंगे इस कंपनी के पास ऐसे 70 ब्रांड्स हैं जिनमें से कुछ के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • Louis Vuitton
  • Fendi
  • Christian Dior
  • Moet
  • Hennessy
  • Bulgari
  • Tiffany & Co.
  • Hublot
  • Gucci

ऊपर दिए गए ब्रांड्स पूरी दुनिया के अमीरों में लोकप्रिय हैं हालाकि आप ये भी जानना चाहते होंगे कि ये ब्रांड्स किस तरह के प्रोडक्ट बनाते हैं तो इनके प्रमुख प्रोडक्ट शराब, स्पिरिट, फैशन, चमड़े के सामान, परफ्यूम, कॉस्मेटिक, घड़ियां, ज्वेलरी, लक्जरी यात्रा और होटल में ठहरना आदि।

बर्नार्ड अरनॉल्ट का इतिहास

फ्रांस के सबसे बड़े बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट का जन्म 5 मार्च 1949 को फ्रेंच फॅमिली में हुआ था इनका बचपन साधारण रहा है अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद इन्होंने अपने पिता के सिबिल इंजीनियरिंग के बिजनेस में सहयोग करने लगे थे।

अपने पिता को मनाने के बाद इन्होंने रियल स्टेट के बिजनेस में प्रवेश कर लिया और इसमें काफी तरक्की की लेकिन साल 1981 में फ्रेच समाजवादी के सत्ता में आने के बाद उन्हें देश छोड़कर जाना पड़ा था इसके बाद वह अमेरिका चले गए अमेरिका में उन्हें लग्जरी सामान का बिजनेस करने का आईडिया आया।

करीब 3 साल के बाद वह अमेरिका से बापस फ्रांस आ गए अपने देश आने के बाद उन्होंने लग्जरी गुड्स के बिजनेस में हाथ आजमाया इसके लिए उन्होंने लग्जरी गुड्स की कंपनियों में निवेश करना शुरू कर दिया था और फायनेंसियरे अगाचे और बोसेक सेंट फरेरेस जैसी कंपनी का अधिग्रहण कर लिया था।

इस तरह बर्नार्ड अरनॉल्ट ने अपने लग्जरी ब्रांड्स को मिलाकर LVMH ग्रुप बनाया जो आगे चलकर दुनिया का सबसे बड़ा लग्जरी सामानों का समूह बन गया LVMH ग्रुप में सबसे पुराना ब्रांड Moet & Chandon है जिसकी स्थापना 1743 में हुई थी Moet & Chandon काफी सालों से वाइन बना रहा है।

बर्नार्ड अरनॉल्ट को द टर्मिनेटर क्यों कहा जाता था

साल 1985 में बर्नार्ड अरनॉल्ट ने फ्रांस सरकार की दिवालिया हो चुकी टेक्सटाइल कंपनी बुसॉक को खरीदा और उसके बाद कंपनी में काम कर रहे 9 हजार कर्मचारियों को कंपनी से बाहर कर दिया इससे वह द टर्मिनेटर नाम से मशहूर हो गए थे।

इसके बाद कंपनी के एक ब्रांड Dior और एक डिपार्टमेंटल स्टोर को छोड़कर कंपनी की पूरी संपत्ति बेच दी थी कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए वह फैशन सेगमेंट पर ध्यान देना चाहते थे और यह सफल भी हुआ क्योंकि दिवालिया हो चुकी कंपनी 2 साल बाद मुनाफे में आ गयी थी।

बर्नार्ड अरनॉल्ट की कंपनी LVMH का शेयर प्राइस कितना है

LVMH कंपनी काफी सालों से शेयर मार्केट में लिस्टेड है यूरोपियन मार्केट में LVMH कंपनी का शेयर प्राइस फिलहाल 692.30 यूरो है जिसे भारतीय रुपये में बदलने पर 61,026 भारतीय रुपये होते हैं इस कंपनी का 1 शेयर खरीदने के लिए आपको करीब 61 हजार रुपये चुकाने होंगे।

पिछले साल LVMH कंपनी ने 64.22 बिलियन यूरो का रेवेन्यू जनरेट किया था जिसमें इसकी नेट इनकम 12.04 बिलियन यूरो थी।

ये भी पढ़े

शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे हुए और किसने की थी

FAQs

बर्नार्ड अरनॉल्ट कितने साल के हैं?

फ्रेंच बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट का जन्म 5 मार्च 1949 को फ्रांस में हुआ था इस हिसाब से वर्तमान में उनकी 73 साल हो गयी है।

बर्नार्ड अरनॉल्ट का पूरा नाम क्या है?

हम सभी इन्हें बर्नार्ड अरनॉल्ट के नाम से जानते हैं लेकिन इनका पूरा नाम Bernard Jean Etienne Arnault है।

क्या बर्नार्ड अरनॉल्ट अमेरिका से हैं?

अधिकतर अरबपति अमेरिका से आते हैं लेकिन बर्नार्ड अरनॉल्ट फ्रांस के नागरिक है और इनकी कंपनी का मुख्यालय भी फ्रांस में मौजूद है।

बर्नार्ड अरनॉल्ट ने कहां तक पढ़ाई की है?

बर्नार्ड अरनॉल्ट ने इंजीनियरिंग की हुई है उन्होंने पेरिस के Ecole Polytechnique कॉलेज से ग्रेजुएशन की है।

बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ कितनी है?

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 176.6 बिलियन डॉलर है जो भारतीय रुपये में करीब 14 लाख करोड़ रुपये होती है।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे बर्नार्ड अरनॉल्ट कौन है आपकी जानकारी के लिए बता दे बर्नार्ड अरनॉल्ट अपने स्टोर विजिट के दौरान आमने सामने अपने कर्मचारियों से बात करते हैं और उनकी समस्या सुनते हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट की उम्र 70 साल से अधिक हो गयी है लेकिन अभी भी उन्होंने संपत्ति का बंटवारा नहीं किया है।

अब देखना दिलचस्प रहेगा अपने बच्चों में वह कौन कौन से बिजनेस सौंपते हैं अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे शेयर अवश्य करें।

Previous articleशेयर मार्केट की शुरुआत कैसे हुई और किसने की थी
Next articleभारत की सबसे पुरानी कंपनी कौन सी है जो आज भी कार्यरत है
MoneyUnbox.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of business and knowledge together.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here