भारत की सबसे अमीर महिला कौन है ये रही टॉप 10 लिस्ट

भारत की सबसे अमीर महिला कौन है: जब भी अमीरी की बात होती है तो अक्सर लोग अमीर पुरुषों को ही जानते हैं हालाकि आज यह तस्वीर बदलती जा रही है लेकिन इतिहास की बात करें तो उस समय में भी आपने अमीर पुरुषों के बारे में सुना होगा इतिहास में शायद ही आपने ऐसी किसी महिला के बारे में सुना होगा जो पुरुषों की तरह अमीर थी।

अब पहले जैसे हालात नहीं हैं आज के समय हर क्षेत्र में महिलाएं बराबर हाथ बटा रही हैं वह चाहे सेना हो या फिर कोई बिजनेस आपको लगभग सभी क्षेत्रों में महिलाओं की बराबर भागीदारी देखने को मिल जाएगी पहले महिलाओं को पुरुषों के जितने अधिकार प्राप्त नहीं थे और आज भी कुछ ऐसे देश हैं खासकर मुस्लिम देश जहां महिलाओं को पूर्ण अधिकार प्राप्त नहीं हैं।

तो चलिए जानते हैं भारत की 10 सबसे अमीर महिलाएं कौन है जहां तक भारत की बात करें तो यहां महिलाओं पर किसी तरह की पाबंधी नहीं है और इसी के चलते भारत की महिलाएं स्पेस तक की सैर कर चुकीं हैं और बिजनेस में भी भारतीय महिलाएं काफी आगे हैं।

भारत की सबसे अमीर महिला कौन है

बीते कुछ सालों में महिलाओं की भागीदारी में काफी बढ़ोत्तरी हुई है डॉक्टर, इंजीनियरिंग, पॉलिटिक्स के बाद अब बिजनेस में भी भारतीय महिलाएं देश की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहीं हैं भारत की 10 सबसे अमीर महिला के बारे में जानकर शायद आपका नजरियां बदल जायेगा।

भारत की सबसे अमीर महिला कौन है

फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल हैं इनकी नेट वर्थ 17.7 बिलियन डॉलर (1,45,518 करोड़ रुपये) है सावित्री जिंदल ओ.पी. जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन हैं। साल 2020 में इनकी संपत्ति 4.8 बिलियन डॉलर थी जो अब बढ़कर 17 बिलियन डॉलर से भी अधिक हो चुकी है।

भारत की सबसे अमीर महिला कौन है

बता दें जिंदल ग्रुप की शुरुआत ओम प्रकाश जिंदल ने साल 1952 में की थी हालाकि ओम प्रकाश जिंदल अब हमारे बीच नहीं है साल 2005 में हेलिकॉप्टर दुर्घटना के कारण इनकी मृत्यु हो गयी थी। ओम प्रकाश जिंदल की मौत के बाद इनकी पत्नी सावित्री जिंदल ने कंपनी की कमान अपने हाथ में ले ली थी और कंपनी को नयी ऊँचाइयों तक गयीं।

सावित्री जिंदल कौन है

भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल का जन्म 20 मार्च 1950 में असम के तिनसुकिया जिले में हुआ था सावित्री जिंदल कभी कॉलेज नहीं जा पायी इसके बावजूद वह आज देश की सबसे अमीर लेडी हैं। सावित्री जिंदल ने साल 1970 में जिंदल ग्रुप के फाउंडर ओम प्रकाश जिंदल से शादी की थी।

ओम प्रकाश जिंदल बिजनेसमैन होने के साथ एक नेता भी थे जिन्हें उस समय की हरियाणा सरकार में मंत्री बनाया गया था। जब दुर्घटना में इनकी मौत हुई तो इसके बाद सावित्री देवी ने अपने पति के नक्शेकदम पर चलकर हरियाणा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और इसमें इन्होंने 2005 और 2009 में जीत भी हासिल की थी।

सावित्री जिंदल के 9 बच्चे हैं जिनमे नवीन जिंदल, सज्जन जिंदल, पृथ्वीराज जिंदल और रतन जिंदल को जिंदल ग्रुप के अलग अलग कामों को बांट दिया गया है।

भारत की 10 सबसे अमीर महिलाएं

हिंदुस्तान टाइम्स में छपे एक आर्टिकल के मुताबिक वर्तमान में नीचे दी गयी लिस्ट में टॉप 10 भारत की सबसे अमीर महिला का नाम कुछ इस प्रकार हैं।

रैंकनामनेट वर्थसोर्स
1सावित्री जिंदल$17.7 बिलियन (₹1,45,518 करोड़)स्टील
2फाल्गुनी नायर$4.5 बिलियन (36,996 करोड़)फैशन और रिटेल
3लीना तिवारी$3.8 बिलियन (31,241 करोड़)फार्मा
4किरण मजूमदार शॉ$3.3 बिलियन (27,130 करोड़)बायोफार्मा
5स्मिता कृष्णा गोदरेज$2.5 बिलियन (20,553 करोड़)कंज्यूमर गुड्स
6अनु आगा$1.9 बिलियन (15,620 करोड़)इंजीनियरिंग
7मुदुला पारेख$1.8 बिलियन (14,798 करोड़)मैन्युफैक्चरिंग
8राधा वेंबू$1.7 बिलियन (13,975 करोड़)बिज़नेस सॉफ्टवेयर
9सारा जॉर्ज मुथूट$1.4 बिलियन (11,509 करोड़)फाइनेंस
10कविता सिंघानिया$1.1 बिलियन (9,042 करोड़)सीमेंट

दुनिया की सबसे अमीर महिला कौन है

विश्व के सबसे अमीर आदमी बर्नार्ड अरनॉल्ट है जबकि वर्ल्ड की सबसे अमीर महिला फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स हैं इन दोनों अरबपतियों में एक चीज कॉमन है यह दोनों बिलेनियर फ्रांस के नागरिक हैं और दोनों की कंपनियां लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई हैं फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स का इनकम सोर्स L’Oréal कंपनी है।

L’Oréal की स्थापना 1909 में फ्रांस के बिजनेसमैन Eugène Schueller ने की थी फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स इनकी पोती हैं फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक वर्तमान में फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स की नेट वर्थ 81.8 बिलियन डॉलर (6,72,535 करोड़ रुपये) है और यह वर्ल्ड रिचेस्ट पर्सन की लिस्ट में 12वें स्थान पर मौजूद हैं।

दुनिया की 10 सबसे अमीर महिलाएं

हालही में फोर्ब्स पत्रिका में विश्व की 10 सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट जारी की गयी है जिसमें फ्रांस की बिजनेस वुमन फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स पहले पायदान पर मौजूद हैं।

रैंकनामनेट वर्थसोर्सदेश
1फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स$81.8 बिलियनL’Oréalफ्रांस
2जूलिया कोच$59.8 बिलियनकोच इंडस्ट्रीजअमेरिका
3ऐलिस वाल्टन$59.6 बिलियनवालमार्टअमेरिका
4जैकलिन मार्स$38.6 बिलियनकैंडी, पेट फूडअमेरिका
5मिरियम एडेल्सन$36.2 बिलियनकैसिनोअमेरिका
6गिना रेनेहार्ट$30.4 बिलियनमाइनिंगऑस्ट्रलिया
7मेकेंजी स्कॉट$28.3 बिलियनअमेजनअमेरिका
8सुसेन क्लेटन$27.5 बिलियनBMW, फार्माजर्मनी
9आईरिस फोंट्बोना$24.4 बिलियनमाइनिंगचिली
10अबीगेल जॉनसन$22.3 बिलियनफिडेलिटीअमेरिका
11.सावित्री जिंदल$17.7 बिलियनस्टीलभारत

FAQs

एशिया की सबसे अमीर महिला कौन है?

एशिया की सबसे अमीर महिला भी सावित्री जिंदल हैं जिन्होंने हांगकांग की बिजनेसवुमन Kwong Siu-hing को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है Kwong Siu-hing की नेट वर्थ 15 बिलियन डॉलर है जो रियलस्टेट का बिजनेस करती हैं।

खुद के दम पर बनी भारत में सबसे अमीर महिला कौन है?

Nykaa कंपनी की संस्थापक और सीईओ फाल्गुनी नायर खुद के दम पर बनी भारत की सबसे अमीर महिला हैं इन्होंने अपनी कंपनी Nykaa की स्थापना साल 2012 में की थी फिलहाल इनकी नेट वर्थ 4.5 बिलियन डॉलर है।

भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है?

वर्तमान में भारत के सबसे अमीर आदमी रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी हैं जिनकी संपत्ति 82.9 बिलियन डॉलर है मुकेश अंबानी सेकंड जनरेशन बिलेनियर हैं इनकी कंपनी की शुरुआत इनके पिता ने की थी।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे कि भारत की सबसे अमीर महिला कौन है अपने पति की मौत से पहले सावित्री देवी एक गृहणी थी अर्थात् वह घर के काम संभालती थी लेकिन पति की मौत के बाद उन्होंने घर और कंपनी की सारी जिम्मेदारी संभालना शुरू कर दिया था।

इसके अलावा उन्होंने अपने पति के नक्शेकदम पर चलकर महिला नेता भी बनी और उसमें भी सफलता हासिल की थी वैसे अगर आपको पहले से कोई मार्गदर्शन और धन मिल जाए तो काम आसान हो जाता है लेकिन सेल्फमेड बिलेनियर बनना सबसे ज्यादा मुस्किल काम होता है।

यहाँ आपके पास पहले से मौजूद न कोई धन होता है और न ही कोई मार्गदर्शन इसे ही असली बिलेनियर कहते हैं चूँकि यहाँ महिला की बात हो रही है तो ऐसा करने वाली महिला बिलेनियर फाल्गुनी नायर हैं जिन्होंने 2012 में अपना स्टार्टअप Nykaa शुरू किया था आज उनकी कंपनी बिलियन डॉलर में शामिल है और वह खुद सेल्फमेड बिलेनियर बन गयी हैं।

ये भी पढ़े

Previous articleदुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है 2023 की टॉप 10 सूची
Next articleएलन मस्क कौन है एलन मस्क की संपत्ति कितनी है
MoneyUnbox.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of business and knowledge together.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here