दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है 2023 की टॉप 10 सूची

दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है 2023: भारत में दो चीज सबसे ज्यादा पसंद की जाती है मनोरंजन में फिल्में और खेल में क्रिकेट अगर आप इनको बारीकी से समझेंगे तो आपको पता चलेगा कि फिल्मों ने बाकि मनोरंजन के साधन को दबा रखा है जबकि क्रिकेट ने बाकि खेलों को दबा के रखा हुआ है।

ऐसे में आपको क्रिकेटर और फिल्म अभिनेता मनोरंजन और खेलों के क्षेत्र में सबसे ज्यादा अमीर देखने को मिलेंगे इसकी मुख्य वजह है दर्शक जब भी कोई क्रिकेट मैच होता है तो स्टेडियम के टिकट दो दिन पहले ही पूरे बिक जाते हैं और जो टीवी या ऑनलाइन देखते हैं उनकी संख्या भी करोड़ों में होती है।

कुल मिलाकर क्रिकेट को करोड़ों लोग देखते हैं जब इतने दर्शक होंगे तो कोई भी कंपनी वहां अपने प्रोडक्ट का प्रचार करना चाहेगी अब आप सोच रहे होंगे कि इससे क्रिकेटर को क्या फायदा होता है दरअसल दर्शकों की वजह से कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवाने के लिए क्रिकेटर को काफी मोटी रकम देती है।

दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है

इसका सबसे अच्छा उदाहरण, हमारे देश का राष्ट्रीय खेल हॉकी है लेकिन आपने किसी भी हॉकी खिलाड़ी को टीवी या ऑनलाइन कंपनियों के विज्ञापन में नहीं देखा होगा क्योंकि हॉकी को देखने वाले दर्शक बहुत कम हैं इस वजह से हॉकी के खिलाड़ी पॉपुलर नहीं हो पाते हैं।

दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है

आज तक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं जिनकी नेट वर्थ 170 मिलियन डॉलर (1392 करोड़ रुपये) है सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते हैं और क्रिकेट की दुनिया के एकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय शतकों का शतक लगाया हुआ है।

भले ही आज सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी उनकी ब्रांड वैल्यू पहले जैसी ही है सचिन तेंदुलकर अच्छे क्रिकेटर होने के साथ अच्छे निवेशक भी हैं। सचिन तेंदुलकर काफी बड़ी बड़ी इंटरनेशनल कंपनियों जैसे Pepsi, Adidas, MRF, Canon, Airtel, BMW India, Coca Cola आदि के लिए ब्रांड प्रमोशन करते हैं जिससे उनको करोड़ों की फीस मिलती है।

फोर्ब्स के मुताबिक साल 2013 में सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए थे पिछले साल सचिन तेंदुलकर ने लगभग 50 करोड़ रुपये कमाए थे चूँकि अब सचिन तेंदुलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा नहीं हैं ऐसे में वह अपनी सारी कमाई ब्रांड्स प्रमोशन और इन्वेस्टमेंट से कर रहे हैं।

इसके अलावा सचिन खुद के स्टार्टअप भी ओपन कर रहे हैं और मुंबई और बंगलोर में इनके रेस्टोरेंट भी हैं जिन्हें Sachin’s and Tendulkar’s के नाम से जाना जाता है।

दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है

रैंकक्रिकेटरनेट वर्थ
 1सचिन तेंदुलकर$170 मिलियन (₹1392 करोड़)
 2विराट कोहली$127 मिलियन (₹1040 करोड़)
 3महेंद्र सिंह धोनी$125 मिलियन (₹1023 करोड़)
 4सौरव गांगुली$80 मिलियन (₹655 करोड़)
 5रिकी पोंटिंग$70 मिलियन (₹573 करोड़)
 6जैक्स कैलिस$70 मिलियन (₹573 करोड़)
 7ब्रायन लारा$60 मिलियन (₹491 करोड़)
 8शेन वार्न$50 मिलियन (₹409 करोड़)
 9क्रिस गेल$45 मिलियन (₹368 करोड़)
 10वीरेंद्र सहवाग$40 मिलियन (₹327 करोड़)

1. सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं जिनके पास 1392 करोड़ रुपये की संपत्ति है 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के दादर में जन्मे सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं। अपने करियर में सचिन तेंदुलकर ने कई ऐसे रिकॉर्ड स्थापित किये हैं जिन्हें किसी अन्य क्रिकेटर द्वारा तोड़ना काफी मुस्किल काम है सचिन ने साल 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

2. विराट कोहली

वर्तमान में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली फिलहाल 1040 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था। विराट कोहली अपने बचपन से ही क्रिकेट की प्रैक्टिस करते रहे हैं इससे इनकी बल्लेबाजी में काफी ज्यादा मदद मिली है विराट कोहली भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी है।

3. महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं 7 जुलाई 1981 को झारखण्ड के रांची शहर में जन्मे महेंद्र सिंह का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। इनके जीवन पर एक बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है जिसे शायद आपने भी देखा होगा महेंद्र सिंह धोनी की नेट वर्थ 1023 करोड़ रुपये की है।

4. सौरव गांगुली

क्रिकेट में ‘दादा’ नाम से मशहूर सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर भी काफी अच्छा रहा है पूर्व क्रिकेटर्स में सौरव गांगुली काफी लोकप्रिय हैं। हालही में सौरव गांगुली को BCCI में अहम पद दिया गया है वर्तमान में सौरव गांगुली 80 मिलियन डॉलर यानी 655 करोड़ रुपये के मालिक हैं।

5. रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं जिन्होंने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया को कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया है इसके साथ ही इन्हें क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल कप्तान माना जाता है वर्तमान में रिकी पोंटिंग कमेंट्री और कोच के तौर पर भी काम करते हैं रिकी पोंटिंग की नेट वर्थ 573 करोड़ रुपये है।

6. जैक्स कैलिस

जैक्स कैलिस का जन्म 16 अक्टूबर 1975 में साऊथ अफ्रीका के पिनलैंडस, केप टाउन में हुआ था। जैक्स कैलिस साउथ अफ्रीका के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल हैं इन्होंने साल 1995 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी वहीं 2014 अपने सफल करियर को अलविदा कह दिया था जैक्स कैलिस के पास 573 करोड़ रुपये की नेट वर्थ है।

7. ब्रायन लारा

वेस्ट इंडीज के पॉपुलर क्रिकेटर ब्रायन लारा 491 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं अधिकतर क्रिकेट प्रेमी इन्हें 400 नॉट आउट के रिकॉर्ड के तौर पर जानते हैं दरअसल ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में नाबाद 400 रन की पारी खेली थी इस पारी ने इनको रातों रात मशहूर कर दिया था यह रिकॉर्ड आज भी कायम है।

8. शेन वार्न

स्पिन बोलिंग के बादशाह शेन वार्न 409 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे ये ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल स्पिनर थे जिन्होंने अपने करियर में 1000 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लिए थे। शेन वार्न ने साल 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया था हालाकि ये अब हमारे बीच नहीं हैं 4 मार्च 2022 को 52 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से इनका निधन हो गया है।

9. क्रिस गेल

जब भी क्रिकेट में लम्बे लम्बे छक्के लगते हैं तो क्रिकेट प्रेमियों को अक्सर क्रिस गेल याद आ जाते हैं दरअसल क्रिस गेल सिक्सर किंग माने जाते हैं यह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी पारी की पहली गेंद में छक्का मारा हुआ है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं इन्हें लोग सिक्सर किंग क्यों कहा जाता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स 553 क्रिस गेल ने ही मारे हैं वर्तमान में क्रिस गेल के पास 368 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

10. वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग भारत के पूर्व ओपनिंग बैट्समैन हैं जो अपनी आक्रामक ओपनिंग बैटिंग के लिए जाने जाते हैं 20 अक्टूबर 1978 को दिल्ली में जन्मे वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम के लिए 1999 से 2013 तक खेला था वर्तमान में वीरेंद्र सहवाग की संपत्ति 327 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

विश्व का सबसे धनी क्रिकेटर कौन है

170 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ सचिन तेंदुलकर को विश्व का सबसे धनी क्रिकेटर माना जाता है और ये क्रिकेट इतिहास के सफल बल्लेबाज भी हैं। सचिन अच्छे क्रिकेटर होने के साथ अच्छे इंसान भी हैं दरअसल सेलेब्रिटी बनते ही कुछ लोग पैसे के लिए ऐसे ब्रांड्स का प्रमोशन भी करने लगते हैं जो लोगो की सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन में नशीले पदार्थ के ब्रांड्स का प्रमोशन कभी नहीं किया है इससे इनकी छवि बाकि सेलेब्रिटी की तुलना में काफी अच्छी है ऐसे में इन्हें काफी बड़े बड़े और इंटरनेशनल ब्रांड्स का प्रमोशन करने का मौका मिला है।

क्रिकेट से संयास बावजूद सचिन हर साल 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हैं एक वक्त में सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन चुके हैं। सचिन के पास मुंबई में 60 करोड़ की नेट वर्थ वाला बंगला भी है जिसमें 50 गाड़ी पार्क करने की क्षमता है।

सचिन की पहली गाड़ी मारुती 800 है जिसे उन्होंने आज भी अच्छे से संभाल कर रखा है अब उनके गराज में BMW, Porsche, Mercedes, Volvo, Ferrari और Fiat जैसे तमाम महंगे ब्रांड्स की गाड़ियाँ हैं।

FAQs

भारत का सबसे अमीर खिलाड़ी कौन है?

भारत के क्रिकेट इतिहास में सबसे अमीर व्यक्ति भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं जिनके पास फिलहाल 1392 करोड़ रुपये की संपत्ति है सचिन हर साल लगभग 50 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।

धोनी या कोहली से ज्यादा अमीर कौन है?

धोनी या कोहली में सबसे ज्यादा अमीर विराट कोहली हैं बीते कुछ सालों में विराट कोहली की सम्पति काफी तेजी से बढ़ी है और यह आने वाले समय में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ सकते हैं।

विश्व का सबसे अमीर खिलाड़ी कौन है?

ऑस्ट्रेलिया की स्पोर्ट्स न्यूज़ एजेंसी foxsports.com.au के मुताबिक विश्व में सबसे ज्यादा पैसे वाले खिलाड़ी माइकल जॉर्डन हैं इनके पास 3.54 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ है माइकल जॉर्डन पूर्व अमेरिकन बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है आपने भी नोटिस किया होगा जिस देश में जो खेल लोकप्रिय होता है अक्सर उस खेल से जुड़े खिलाड़ी काफी अमीर होते हैं जैसे भारत में क्रिकेट है तो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, MS धोनी देश के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं उसी तरह अमेरिका में बास्केटबॉल के खिलाड़ी माइकल जॉर्डन अमीर हैं।

किसी खिलाड़ी की नेट वर्थ में उसके खेल के प्रति प्रतिभा और दर्शकों का भी योगदान भी होता है और ऐसा क्यों है हमने आपको इस पोस्ट में ऊपर पहले ही बता दिया है फिलहाल सचिन देश के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं लेकिन आने वाले समय में विराट कोहली उनको पीछे छोड़ सकते हैं क्योंकि विराट कोहली की संपत्ति काफी तेजी से बढ़ रही है।

ये भी पढ़े

Previous articleविराट कोहली के पास कुल कितनी संपत्ति है 2023 में
Next articleभारत की सबसे अमीर महिला कौन है ये रही टॉप 10 लिस्ट
MoneyUnbox.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of business and knowledge together.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here