एलन मस्क कौन है: अगर आप देश दुनिया के बारे में जानने की सोच रखते हैं तो आपने एलन मस्क के बारे में जरुर सुना होगा हालही में एलन मस्क ने सोशल मीडिया साईट ट्विटर खरीदी है जिसे लेकर पहले काफी विवाद हुआ था पहले जो लोग एलन मस्क को नहीं जानते थे वह भी ट्विटर विवाद के कारण एलन मस्क के बारे में जानने लगे हैं।
आज के समय कई कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने लगी हैं लेकिन इसकी सफल शुरुआत एलन मस्क ने ही की थी। एलन मस्क एक दूरदर्शी सोच रखने वाले इंसान हैं उन्हें पता था कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक व्हीकल और स्पेस का है इसलिए इन्होंने काफी सालों पहले इस पर रिसर्च करना शुरू कर दिया था।
इनकी कंपनी टेस्ला आज दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है अगर आप इनके बारे में पढ़ेंगे तो आपको पता चलेगा एलन मस्क ने इंसान को काफी आगे ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है। हॉलीवुड में जब हम इंसान को अंतरिक्ष में एक ग्रह से दूसरे ग्रह की सैर करते देखते हैं तो यह काफी रोमांचित होता है।
सरकारी स्पेस एजेंसी के अलावा इंसान को ग्रहों की सैर कराने का सपना एलन मस्क भी पूरा करेंगे। दरअसल एलन मस्क की कंपनी SpaceX इसी दिशा में लगातार काम कर रही है इसका मुख्य उद्देश्य इंसान को मंगल ग्रह में बसाना है तो एलन मस्क ने इसकी शुरुआत कहां से की थी चलिए जानते हैं।
एलन मस्क कौन है
एलन मस्क एक अमेरिकी बिलेनियर हैं जिनका जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ़्रीका के शहर प्रिटोरिया में हुआ था एलन मस्क के पिता एरोल मस्क दक्षिण अफ्रीका और माता मायी मस्क कनाडा की थी एलन मस्क के पास कई कंपनियां हैं जिनमें टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर जानी मानी कंपनियां हैं।
इनकी सबसे सफल कंपनी टेस्ला है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाती है अगर एलन मस्क की कंपनियों के बारे में जानेंगे तो आपको पता चलेगा कि आने वाले समय में इनकी कंपनियां मॉडर्न सिविलाइज़ेशन में अहम भूमिका निभाएंगी वो चाहे हाई स्पीड ट्रांसपोर्ट हो, पोलुशन फ्री ऊर्जा हो या अंतरिक्ष की सैर सब जगह एलन मस्क की कंपनियां काम करते दिखेंगी।
पूरा नाम | एलन रीव मस्क |
जन्म तिथि | 28 जून 1971 |
जन्म स्थान | प्रिटोरिया (दक्षिण अफ्रीका) |
माता पिता | पिता एरोल मस्क, माता मायी मस्क |
भाई बहन | किम्बल मस्क (भाई), टोस्का मस्क (बहन), लिंडन रीव (चचेरा भाई) |
शिक्षा | BS और B.A डिग्री (पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी) |
कंपनी | Tesla, SpaceX, Neuralink, Solarcity, Open AI, Twitter |
पत्नी | जस्टिन विल्सन, तालुला रियाल |
बच्चे | 7 (Griffin, Vivian, Kai, Saxon, Damian, X AE A-XII और Exa) |
नागरिकता | दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका |
वर्तमान निवास | संयुक्त राज्य अमेरिका |
संपत्ति | 184 बिलियन डॉलर (15.14 लाख करोड़ रुपये) |
एलन मस्क का जीवन परिचय
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे एलन मस्क के बारे में किसी ने नहीं सोचा होगा कि यह बच्चा एक दिन दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन जायेगा। एलन मस्क के पिता एरोल मस्क इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलेट थे और इनकी माता मायी मस्क भी एक आहार विशेषज्ञ थी इन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई दक्षिण अफ्रीका में ही की थी।
एलन मस्क का बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा है बचपन में ही इनके माता पिता का तलाक हो गया था तलाक के बाद इन्होंने अपने पिता एरोल मस्क के साथ रहने का फैसला किया लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ फिर इनको अफ्रीका से कनाडा आना पड़ा स्कूल में भी इनको दूसरे बच्चों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था।
पढ़ाई में इनकी विशेष रूचि कंप्यूटर में ही थी कंप्यूटर की किताबों से सीखकर एलन मस्क ने 12 साल की उम्र में ही एक गेम बनाया था जिसका नाम ब्लास्टर रखा था। इस गेम को 500 डॉलर में बेचकर इन्होंने अपने जीवन की पहली कमाई की थी इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एलन मस्क बचपन से ही काफी बुद्धिमान हैं।
कॉलेज की पढ़ाई के लिए एलन मस्क कनाडा आ गए साथ कनाडा की नागरिकता भी हासिल कर ली कनाडा आने के बाद इन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया से फिजिक्स की BA की डिग्री और व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से इकोनॉमिक्स (BE) की डिग्री भी प्राप्त कर ली थी।
एलन मस्क की जिंदगी में सबसे बड़ा बदलाव अमेरिका आने के बाद हुआ हालाकि यहाँ भी यहाँ ये पढ़ाई के लिए आये थे साल 1995 में इन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में फिजिक्स में PHD के लिए दाखिला ले लिया लेकिन यहाँ इन्होंने इंटरनेट की ताकत को समझा और PHD से अपना दाखिला वापस लेकर सारा फोकस इंटरनेट पर लगा दिया।
एलन मस्क की पत्नी कौन है
इनका वैवाहिक जीवन भी काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है एलन मस्क ने पहली शादी साल 2000 में जस्टिन विल्सन से की थी साल 2002 में इनका पहला बच्चा हुआ हालाकि इनका बच्चा Nevada Musk 10 हफ्ते में ही खत्म हो गया था। इसके 2 साल बाद 2004 में IVF नकनीक की मदद से एलन मस्क के यहाँ 2 जुड़वा बच्चे जन्मे Griffin और Vivian जिनमे Vivian ट्रांसजेंडर है।
इसके बाद साल 2006 में एलन मस्क और जस्टिन विल्सन के तीन बेटे Kai, Saxon और Damian हुए लेकिन 2008 में तलाक हो गया 2010 में एलन मस्क ने दूसरी शादी अमेरिकन एक्ट्रेस तालुलाह रिले से की लेकिन 2012 में तलाक हो गया हालाकि एक बार फिर यह 2012 में साथ आये लेकिन इस बार भी तलाक हो गया और 2016 में अलग हो गए।
साल 2018 में एलन मस्क ने सिंगर ग्राइम्स को डेट करना शुरू किया और 2020 में बिन व्याही ग्राइम्स ने एक बेटे को जन्म दिया इसका नाम X AE A-XII रखा गया था जिसका काफी मजाक उड़ा था। 2021 में एलन मस्क और ग्राइम्स का ब्रेकअप हो गया था इसी समय सिंगर ग्राइम्स ने एक बेटी Exa Musk को जन्म दिया था।
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क के नवम्बर 2021 में शिवोन जिलिस से भी दो जुड़वा बच्चे हुए थे। शिवोन जिलिस एलन मस्क की कंपनी में बतौर डायरेक्टर काम कर रही हैं शिवोन जिलिस की माता शारदा इंडिया पंजाब से हैं जबकि उनके पिता रिचर्ड कनाडा से हैं।
एलन मस्क के कितने बच्चे हैं
अधिकारिक तौर पर एलन मस्क के 8 बच्चे हैं जिनमें पहले बच्चे की मृत्यु हो गयी थी इनके नाम नीचे दिए गए हैं एलन मस्क की दो शादी हुई थी और दोनों का तलाक हो गया है।
क्रम संख्या | एलन मस्क की पत्नी | बच्चे | नाम |
1 | जस्टिन विल्सन | 6 | Nevada (Died), Griffin, Vivian, Kai, Saxon, Damian |
2 | तालुलाह रिले | 0 | |
3 | सिंगर ग्राइम्स (गर्लफ्रेंड) | 2 | X AE A-XII, Exa |
4 | शिवोन जिलिस (गर्लफ्रेंड) | 2 | अभी रिवील नहीं किया है |
एलन मस्क की कितनी कंपनी है
अमेरिका आने के बाद एलन मस्क ने अपनी पहली कंपनी अपने भाई के साथ मिलकर शुरू की थी जिसका नाम Zip2 था इसी कंपनी के साथ उनका बिजनेस शुरू हुआ जो आगे चलकर कई कंपनियों में बदल गया।
1. Zip2
Zip2 कंपनी एक ऑनलाइन डायरेक्ट्री थी जिसमे कई जगह के नक्शे भी शामिल थे कंपनी ने न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए ऑनलाइन सिटी गाइड्स भी डेवलप की थी इस कंपनी में एलन मस्क के 7 प्रतिशत शेयर इसलिए जब इसे साल 1999 में Compaq को बेंचा गया तो एलन मस्क को करीब 22 मिलियन डॉलर मिले थे।
2. Paypal
Zip2 कंपनी के बेचने के बाद 27 साल के एलन मस्क ने साल 1999 में ही X.com नाम की कंपनी बनाई थी यह कंपनी पैसों के लेनदेन करने का काम करती थी उसी समय कॉन्फ़िनिटी नाम की कंपनी भी यही काम करती थी। यह दोनों कंपनी को मिलाकर नई कंपनी बनाई गयी जिसका नाम Paypal रखा गया।
Paypal कंपनी के बोर्ड सदस्य और एलन मस्क में अनबन के चलते एलन मस्क ने Paypal को eBay को बेंच दिया इसकी डील में एलन मस्क को 165 मिलियन डॉलर मिले थे।
3. SpaceX
अपनी पिछली कंपनियों से मुनाफा कमाने के बाद एलन मस्क ने अंतरिक्ष रॉकेट में हाथ आजमाया इसके लिए वह साल 2003 में रूस गए और वहां वो 3 इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल्स (ICBM) रॉकेट खरीदना चाहते थे लेकिन एक रॉकेट की कीमत 3 मिलियन डॉलर थी।
रॉकेट की कीमत जानकर एलन मस्क ने इरादा बदला और वापस आकर खुद से ही रॉकेट का निर्माण करने के बारे में विचार करने लगे इसके बाद उन्होंने रॉकेट पर काफी रिसर्च की और अपनी कंपनी SpaceX की स्थापना कर दी।
SpaceX के तहत उन्होंने रॉकेट लांच किये लेकिन पहले तीन रॉकेट बुरी तरह फैल हुए अब उनके पास सिर्फ एक और रॉकेट टेस्ट करने का बजट था अगर यह भी फैल हो जाता तो उनकी कंपनी बंद हो जाती लेकिन चौथे रॉकेट में उन्होंने और भी नए पार्ट्स जोड़कर उसे सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेज दिया।
आपको बता दे एलन मस्क के ये रॉकेट रियूजेबल हैं इन रॉकेट को लांच करके इन्हें वापस धरती पर सुरक्षित लैंड कराया जाता है और इनमे फिर से ईधन भरकर दोबारा लांच किया जा सकता है।
4. टेस्ला
साल 2004 में जब एलन मस्क टेस्ला कंपनी में शामिल होते हैं तो उस समय एलन मस्क को इसमें कई खामियां दिखी। पहले टेस्ला कंपनी में कार बनाने पर काफी ज्यादा कॉस्ट आती थी जिसकी वजह से टेस्ला की कार मार्केट में नहीं बिकती थी लेकिन एलन मस्क ने आते ही कॉस्ट कम करने पर काम किया।
अब पहले की तुलना में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार काफी सस्ती हो गयी थी जिससे इनकी कारें काफी तेजी से बिकने लगी एलन ने इनकी कारों को AI से लेस कर दिया जिससे यह सेल्फ ड्राइविंग मोड भी चलती हैं वर्तमान में मार्केट वैल्यू के हिसाब से टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी कार कंपनी है।
5. सोलर सिटी
साल 2006 में एलन मस्क ने अपने चचेरे भाई की शुरू की गयी कंपनी सोलर सिटी में भी निवेश किया था और यह कंपनी अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी सोलर कंपनी थी हालाकि साल 2013 में एलन ने इस कंपनी को भी टेस्ला कंपनी में विलय करा दिया अब दोनों कंपनियां मिलकर नई टेक्नोलॉजी की गाड़ियाँ बना रहे हैं।
6. हाइपरलूप
यह एक परिवहन कंपनी है जो हाइपरलूप तकनीक पर काम करती है इस कंपनी की स्थापना साल 2014 में की गयी थी हालाकि बाद में साल 2017 में इसका पुनर्गठन करके इसे नया नाम दिया गया है। हाइपरलूप कंपनी के सफल होने से परिवहन काफी तेज हो जायेगा इसके जरिये परिवहन बुलेट ट्रेन से भी तेज होगा।
7. OpenAI
ओपनएआई की स्थापना एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने साल 2015 में की गयी थी यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी है जिसने हालही में ChatGPT प्रोडक्ट पेश किया है इस प्रोडक्ट ने आते ही इंटरनेट में धमाल मचा दिया था।
8. न्यूरालिंक
इस कंपनी की स्थापना साल 2016 में की गयी थी यह एक तरह से न्यूरोटेक्नोलोजी कंपनी है जो इम्प्लांटेबल ब्रेन-मशीन इंटरफेस विकसित करने का काम कर रही है। सरल भाषा में जाने तो यह ऐसी चिप बनाने पर काम कर रही है जो इंसान के दिमाग में लगते ही इंसान को गयी गुना ज्यादा इंटेलीजेंट बना देगी।
9. द बोरिंग कंपनी
हाइपरलूप चलाने के लिए कई जगहों पर सुरंग बगेरह भी बनाना पड़ेगा इसलिए एलन मस्क ने 2016 में द बोरिंग कंपनी की स्थापना की थी यह कंपनी कम पैसों में सुरक्षित और तेजी से सुरंगों का निर्माण कर रही है। हाइपरलूप के अलावा यह दूसरी कंपनियों के लिए भी सुरंगों का निर्माण करती है।
10. ट्विटर
एलन मस्क काफी समय से ट्विटर विवाद में फंसे थे दरअसल एलन मस्क ने कुछ साल पहले ट्वीटर के कुछ प्रतिशत शेयर खरीद लिए थे लेकिन ट्विटर के वर्किंग सिस्टम और इसके बोर्ड सदस्यों से इनकी अनबन रहती थी इससे एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का ऑफर दे दिया और ट्वीटर ने भी इसे एक्सेप्ट कर लिया था।
ट्विटर के एक्सेप्ट करने के बाद एलन मस्क ने शर्त रखी की पहले उन्हें ट्विटर का पूरा डाटा साझा किया जायेगा लेकिन ट्विटर ऐसा नहीं कर रहा था। इसके बाद यह मामला अमरीकी कोर्ट पहुंच गया और अंत में एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया।
एलन मस्क का बिजनेस क्या है
इनकी कंपनियों के बारे में जानकर आप समझ गए होंगे एलन मस्क काफी बड़े बिजनेसमैन हैं इन्होंने जिन भी कंपनियों पर काम किया उन्हें काफी ऊंचाई पर लेकर गए हैं फिलहाल टेस्ला, SpaceX और ट्वीटर ऐसी कंपनियां हैं जो विश्व प्रसिद्ध हैं।
एलन मस्क का ज्यादातर बिजनेस मॉडर्न सिविलाइज़ेशन पर फोकस है और आने वाला भविष्य भी इसी का है यह पृथ्वी में तो सस्ता और तेज ट्रेवल कराएँगे ही साथ ही यह SpaceX के जरिये पृथ्वी के बाहर स्पेस में ट्रेवल करवाने पर भी काम कर रहे हैं।
एलन मस्क की संपत्ति कितनी है
फोर्ब्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क की कुल संपत्ति 184 बिलियन डॉलर (15.14 लाख करोड़ रुपए) है जिसमें इनकी सबसे ज्यादा कमाई टेस्ला कंपनी से होती है एलन मस्क अपने काम को लेकर काफी सजग हैं और अपनी लगभग सभी कंपनियों को खुद ही संभालते हैं।
एक समय ऐसा भी था जब एलन मस्क को टेस्ला की फेक्ट्री में ही रात गुजारना पड़ रहा था यह बात साल 2018 की है जब एलन मस्क की कंपनी टेस्ला पैसों की तंगी और कई दिक्कतों से गुजर रही थी उस समय वह 22-22 घंटे फैक्ट्री में ही गुजार रहे थे लेकिन एलन मस्क की मेहनत रंग लायी और कंपनी अगले दो साल में कंपनी में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गयी।
बीते समय में एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी भी बन चुके हैं और आगे भी बने रहते लेकिन ट्विटर को खरीदने के बाद उनकी नेट वर्थ में गिरावट देखी गयी है हालाकि वह अब भी दुनिया के अमीर बिजनेसमैन में टॉप 5 में मौजूद हैं।
FAQs
एलन मस्क के पास कितने करोड़ रुपए हैं?
Forbs की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क के पास 184.2 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा संपत्ति है जिसे भारतीय रुपए में कन्वर्ट करें तो एलन मस्क के पास 15,14,741 करोड़ रुपए हैं।
एलन मस्क कितना कमाते हैं?
फार्च्यून लिस्ट के अनुसार एलन मस्क दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO हैं उन्हें साल 2021 में वेतन के तौर पर 23.5 बिलियन डॉलर (1.82 लाख करोड़ रुपए) मिले थे।
एलोन अपना पैसा कहां रखता है?
काफी लोग सोचते हैं कि बिलेनियर अपना पैसा बैंक में रखते होंगे लेकिन एलन मस्क जैसे अमीर आदमी अपने पैसे को बैंक में न रखकर निवेश करके रखते हैं। अमीर आदमियों को पता होता है कि पैसे को बैंक में रखने से उसकी कीमत कम होती जाती है।
एलन मस्क 1 दिन में कितना कमाते हैं?
साल 2021 में एलन मस्क एक दिन में 64 मिलियन डॉलर कमा रहे थे जिसे भारतीय रुपए में कन्वर्ट करने पर करीब 529 करोड़ रुपए होते हैं यह एलन मस्क के एक दिन की कमाई है।
एलन मस्क कितने घंटे काम करते हैं?
हालही में एलन मस्क ने बताया कि पहले वह नॉर्मली हर हफ्ते 70-80 घंटे काम करते थे लेकिन ट्विटर को खरीदने के बाद हर हफ्ते 120 घंटे काम कर रहे हैं।
क्या टेस्ला का मालिक दुनिया का सबसे अमीर आदमी है?
वर्तमान में बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं लेकिन ट्विटर को खरीदने से पहले एलन मस्क भी दुनिया के सबसे अमीर आदमी रह चुके हैं फिलहाल एलन मस्क टॉप 5 में शामिल हैं।
एलोन मस्क के माता-पिता अमीर थे?
जी हाँ एलन मस्क का जन्म अमीर परिवार में हुआ था इनके पिता इंजीनियर और माता आहार विशेषज्ञ और मॉडल थी लेकिन इनका तलाक हो गया था इसलिए एलन मस्क अपनी माता के साथ दक्षिण अफ्रीका से कनाडा में आ गए थे।
निष्कर्ष
तो अब आप जान गए होंगे कि एलन मस्क कौन है वैसे देखा जाए तो इन्होंने अपने करियर की शुरुआत इंटरनेट से ही की थी इससे आप इंटरनेट की ताकत समझ सकते हैं। एलन मस्क क्रांतिकारी और दूरदर्शी सोच रखने वाले इंसान हैं और यह चीज उनके बिजनेस में भी दिखती है और ऐसा माना जाता है वह जिस भी चीज में हाथ रखते हैं उसे सोना बना देते हैं।
भले ही एलन मस्क एक सम्रद्ध परिवार में जन्मे थे लेकिन इसके बाद भी उन्हें अपने बचपन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था अपने माता पिता के तलाक के कारण वह स्कूल में भी शांत रहते थे जिसकी वजह से स्कूल के बच्चे उन्हें परेसान करते थे हालाकि उन्होंने इसका सामना किया और आज दुनिया में उनकी बड़ी पहचान है।
ये भी पढ़े