शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है नई लिस्ट

शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है: अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप भारत के सबसे अच्छे शेयर मार्केट ऐप के बारे में जरुर जानना चाहते होंगे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको आपके सभी सवालों के जबाव मिल जायेंगे साथ ही एक अच्छा ट्रेडिंग ऐप चुनने में आसानी होगी।

जब शेयर मार्केट की शुरुआत हुई थी तब उस समय न इंटरनेट हुआ करता था न ही कोई ऐप जैसी व्यवस्था मिलती थी उस समय सारे काम पेपर में होते थे लेकिन कई बार शेयर से जुड़े पेपर खो जाने के बाद लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था आज भी ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जब लोगो ने शेयर खरीदने के बाद वो उन्हें भूल गए हैं और आज उनकी कीमत करोड़ों में पहुँच गयी है।

दुनिया के बाकि क्षेत्रों की तरह शेयर मार्केट में भी इंटरनेट के आ जाने के बाद लगभग सभी चीजें पहले की तुलना में काफी ज्यादा आसान हो गयी हैं पहले किसी शेयर को खरीदने के लिए पेपरवर्क के साथ काफी समय लगता था लेकिन आज शेयर मार्केट के ब्रोकर ऐप से आप कुछ ही मिनिट में कोई भी शेयर खरीद सकते हैं।

शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है

तो चलिए जानते हैं शेयर मार्केट का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है जब शेयर मार्केट में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाने लगा तो ब्रोकर कंपनी ने भी ऐसे ऐप डेवलप करना शुरू कर दिया था जो उनके सारे काम आसान कर दे साथ ही उनके कस्टमर को शेयर खरीदने में आसानी हो भारत में कई ब्रोकर कंपनियां है जिनके ऐप काफी अच्छा अनुभव दे रहे हैं।

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग ऐप क्या है

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग एक ऐसा ऐप होता है जिसकी मदद से आप शेयर मार्केट में स्टॉक खरीदने और बेचने के अलावा ट्रेडिंग भी कर सकते हैं ट्रेडिंग ऐप में आपको मार्केट की लगभग सभी जानकारियां दी जाती है जैसे न्यूज़, रिपोर्ट, शेयर प्राइस, शेयर ग्राफ और जब मार्केट ओपन हो जाता है तो मार्केट का रियल टाइम डाटा भी आपको इन ट्रेडिंग ऐप में देखने को मिल जाता है।

कुछ समय पहले शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए इनके विशेष ऐप हुआ करते थे कुछ विशेष ब्रोकर कंपनियां ही ट्रेडिंग ऐप की सुविधा प्रदान कर रही थी लेकिन आज जितनी भी भारत की लोकप्रिय शेयर ब्रोकर कंपनियां हैं उन्होंने अपने ऐप को काफी डिवेलप कर लिया है अब आप इनके ऐप में शेयर को खरीदने और बेचने के साथ इसमें ट्रेडिंग भी कर सकते हैं।

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग ऐप कैसे काम करता है

ट्रेडिंग को हिंदी में व्यापार कहते हैं जैसे कोई व्यक्ति शेयर मार्केट में शेयर खरीदता है और मुनाफा होने के बाद उन्हें बेंच देता है तो खरीदने और बेचने के इस काम को ट्रेडिंग कहा जाता है। शेयर मार्केट का पूरा आधार ट्रेडिंग अर्थात् व्यापार पर ही टिका है फर्क सिर्फ इतना है कि आपको इसमें व्यापार करने के लिए किसी सामान को खरीदने और बेचने की आवश्यता नहीं है।

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग पैसों की होती है इस व्यापार में आप कोई सामान तो नहीं खरीदते लेकिन कंपनी का शेयर खरीदते हैं जिससे आप कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं अब ऐसे में कंपनी व्यापार करके मुनाफा कमाती है तो आपको उसका लाभांश दिया जाता है। काफी समय पहले शेयर खरीदने के लिए आपको पेपरवर्क करना पड़ता था लेकिन अब शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है

भारत के शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए काफी सारे ऐप है ऐसे में नए ट्रेडर कंफ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें शेयर मार्केट के लिए कौन से ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए इस आर्टिकल में हम आपको भारत के 5 सबसे अच्छे शेयर मार्केट ऐप बताने जा रहे हैं जिससे आपको काफी मदद मिलेगी।

1. Groww Stocks And Mutual Fund

शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है

ग्रो तेजी से लोकप्रिय होने वाला शेयर मार्केट ऐप है जिसका इंटरफेस इतना सरल है कि कोई भी नया इन्वेस्टर इसमें आसानी से ट्रेडिंग और निवेश कर सकता है इस Groww App के जरिये आप इन्वेस्टिंग, ट्रेडिंग और म्यूच्यूअल फंड में निवेश भी कर सकते हैं इसमें अकाउंट ओपन करने पर कोई फीस नहीं देनी होती है।

ऐप का नामGroww Stocks
प्ले स्टोर रेटिंग4.5 स्टार
डाउनलोड10 मिलियन प्लस
साइज44.71 MB
रिलीज डेट22 सितंबर 2016
वेबसाइटGroww.in

2. Angel One Stocks Demat And IPO

शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है

एंजेल वन ऐप को एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाया गया है एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड की स्थापना 1995 में की गयी थी जिसके मालिक दिनेश डी ठक्कर हैं Angel One आपको कम ब्रोकरेज में स्टॉक्स खरीदने का मौका देता है 4.2 रेटिंग के साथ यह ऐप टॉप शेयर मार्केट Apps में शामिल है।

ऐप का नामAngel One Stocks
प्ले स्टोर रेटिंग4.2 स्टार
डाउनलोड10 मिलियन प्लस
साइज40 MB
रिलीज डेट11 दिसंबर 2015
वेबसाइटAngelone.in

3. Kite by Zerodha

अगर आप ट्रेडिंग के लिए किसी एक ऐप पर ही फोकस करना चाहते हैं तो आपके लिए Zerodha सबसे अच्छा साबित हो सकता है इसमें आपको काफी सरल इंटरफेस मिलता है जो आपके ट्रेडिंग के तरीके को काफी आसान बना देता है साथ ही इसका ब्रोकरेज फीस भी काफी कम है।

शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है
ऐप का नामKite by Zerodha
प्ले स्टोर रेटिंग4.3 स्टार
डाउनलोड10 मिलियन प्लस
साइज11 MB
रिलीज डेट27 जून 2019
वेबसाइटZerodha.com

4. 5paisa Share Market MF And IPO

शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है

5paisa भी भारत के Top 10 Best Trading App में शामिल है इस ऐप के जरिये भी आप शेयर मार्केट के अलावा डिजिटल गोल्ड, म्यूच्यूअल फण्ड, IPO, NFO आदि में निवेश कर सकते हैं इस ऐप में भी आपको मार्केट एनालिसिस मिलता है जिससे आपको किसी शेयर को खरीदने से पहले सही डिसीजन लेने में मदद मिलती है।

ऐप का नाम5paisa Share Market
प्ले स्टोर रेटिंग4.3 स्टार
डाउनलोड10 मिलियन प्लस
साइज40 MB
रिलीज डेट16 फरवरी 2016
वेबसाइट5paisa.com

5. Upstox Stocks And Demat Account

शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है

साल 2021 में लांच हुए Upstox App ने काफी कम समय में अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है बाकि ब्रोकर कंपनियों को इस स्थिति तक पहुँचने के लिए काफी साल लग गए हैं वहीं दूसरी ओर Upstox ने इंटरनेट का काफी अच्छा उपयोग करते हुए कुछ ही समय में काफी सफलता हासिल कर ली है।

ऐप का नामUpstox Stocks
प्ले स्टोर रेटिंग4.4 स्टार
डाउनलोड5 मिलियन प्लस
साइज24 MB
रिलीज डेट13 सितंबर 2021
वेबसाइटUpstox.com

ये भी पढ़े

FAQs

शुरुआती लोगों के लिए सबसे अच्छा ट्रेडिंग ऐप कौन सा है?

जो लोग शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं वह Groww App का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें इन्वेस्ट करने से लेकर ट्रेडिंग करना काफी आसान और सरल है।

ट्रेडिंग करने के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है?

Upstox ट्रेडिंग करने के लिए बेस्ट ऐप है इस ऐप को खासकर ट्रेडिंग करने के लिए ही बनाया गया है इसमें आपको काफी ऐसे ट्रेडिंग टूल मिल जाते हैं जो आपके ट्रेडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं।

ट्रेडिंग ऐप से पैसे कैसे कमाए?

किसी भी ट्रेडिंग ऐप से पैसे कमाने का एक ही कॉमन तरीका है जिसमें आपको शेयर खरीदना होता है जब शेयर का प्राइस बढ़ जाए तो उसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

ट्रेडिंग से हम एक दिन में कितना कमा सकते हैं?

यह सब ट्रेडिंग के तरीके पर निर्भर करता है अगर आप ज्यादा पैसों से ट्रेडिंग करते हैं तो आपको उतनी ही ज्यादा पैसा कमा सकते है लेकिन इसमें ज्यादा नुकसान भी हो सकता है इसलिए आप कम पैसों से ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ऊपर बताये गए सभी टॉप 5 सबसे अच्छे शेयर मार्केट ऐप हैं जिनके करोड़ों यूजर हैं और इन सभी ऐप में आप फ्री में डीमेट अकाउंट ओपन कर सकते हैं पहले इनमें से कुछ ऐप में आपको ट्रेडिंग के कम फीचर मिलते थे लेकिन अब इन्हें काफी अपडेट कर दिया गया है।

इस लिस्ट में शामिल सभी ऐप काफी लोकप्रिय हैं अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो इनमे से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे शेयर अवश्य करें।

Previous articleरिलायंस की कितनी कंपनी है शेयर मार्केट में लिस्टेड
Next articleIPO के फायदे और नुकसान क्या हैं निवेश करने से पहले जान लें
MoneyUnbox.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of business and knowledge together.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here