विराट कोहली के पास कुल कितनी संपत्ति है 2023 में

विराट कोहली के पास कुल कितनी संपत्ति है: वर्तमान में विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है उनका प्रदर्शन बाकि खिलाड़ियों से काफी अच्छा है और अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने कई रिकॉर्ड कायम किये हुए हैं जब कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन होता है तो उसे अपनी संपत्ति बढ़ाने के कई सारे मौके मिलने लगते हैं।

मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे विराट कोहली का जीवन काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है भारत काफी बड़ा देश है जहाँ नेशनल टीम में चयन होना काफी बड़ी बात है क्योंकि इस दौरान आपको लाखों खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करना होता है जब विराट कोहली ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब उसी समय उनके पिता की मौत हो गयी थी।

अपने शुरूआती करियर में पिता के मौत होने के बावजूद उन्होंने क्रिकेट पर अपना फोकस रखा जिसकी बदौलत उन्हें 18 अगस्त 2008 में श्री लंका के खिलाफ ODI में डेब्यू करने का मौका मिला। अपने पहले इंटरनेशनल मैच में 22 बॉल में 12 रन बनाने वाले विराट कोहली के बारे में उस समय किसी ने नहीं सोचा होगा कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हो जायेगा।

विराट कोहली के पास कुल कितनी संपत्ति है

तो चलिए जानते हैं विराट कोहली के पास कितना पैसा है अगर विराट को क्रिकेट की दुनिया का सबसे वैल्युएबल खिलाड़ी कहा जाए तो गलत नहीं होगा दरअसल विराट कोहली काफी बड़े बड़े ब्रांड्स के एम्बेसडर हैं जो उन्हें करोड़ों की फीस देते हैं इसके साथ ही विराट कोहली कई सारे बिजनेस के मालिक भी हैं।

विराट कोहली के पास कितनी संपत्ति है

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में विराट कोहली की संपत्ति (Net Worth) 127 मिलियन डॉलर है यह भारतीय रुपये में 1032 करोड़ रुपये होते हैं विराट कोहली का नाम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शामिल है और वर्तमान में विराट दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले क्रिकेटर भी बने हुए हैं।

विराट कोहली की नेट वर्थ में हर साल औसतन 120 करोड़ रुपये की संपत्ति की वृद्धि हो रही है जिसमें उनकी कमाई के मुख्य स्त्रोत BCCI, IPL और ब्रांड्स प्रोमोशन है चलिए एक टेबल से विराट कोहली की संपत्ति समझते हैं।

नामविराट कोहली
पेशाक्रिकेटर
संपत्ति127 मिलियन डॉलर
नेट वर्थ भारतीय रुपये1032 करोड़ रुपये
सालाना कमाई17 मिलियन डॉलर औसतन
कमाई के स्त्रोतBCCI, IPL, ब्रांड्स

कुछ रिपोर्ट की माने तो विराट कोहली आने वाले समय में महेंद्रसिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर बन सकते हैं विराट कोहली की संपत्ति में काफी तेजी से वृध्दि हो रही है।

विराट कोहली का क्या बिजनेस है

विराट कोहली अच्छे क्रिकेटर होने के साथ अच्छे बिजनेसमैन भी हैं वर्तमान में विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू काफी अच्छी है इससे इनको बड़े बड़े ब्रांड को एंडोर्स करने का मौका मिल रहा है इन एंडोर्समेंट से इनको करोड़ों रुपयों की फीस मिल रही है।

काफी लोग सोचते हैं कि विराट कोहली जैसे अमीर लोग अपने पैसे को बैंक अकाउंट में रखते होंगे जैसे विराट कोहली की संपत्ति 1000 करोड़ से अधिक है तो इनके बैंक अकाउंट में एक हजार करोड़ रुपये होंगे लेकिन यह पूरी तरह सत्य नहीं है दरअसल कोई भी अमीर व्यक्ति अपने पैसों को बैंक अकाउंट में नहीं रखता है।

बैंक अकाउंट में पैसे रखना एक तरह से नुकसानदायक साबित होता है ऐसे में बिजनेसमैन अपने पैसे को प्रॉपर्टी और बिजनेस में इन्वेस्ट करके रखते हैं। इसी तरह ब्रांड्स के प्रमोशन से मिलने वाले पैसे को विराट कोहली अपने बिजनेस में इन्वेस्ट कर रहे हैं नीचे ऐसे ही कुछ टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट है जिनमें विराट कोहली ने पैसा लगाया है।

क्रम संख्याकंपनीकार्य
1Wrognकपड़ें और एक्सेसरीज
2Rage Coffeeकॉफी
3Blue Tribeफूड्स
4Chisel Fitnessफिटनेस
5Nuevaरेस्टोरेंट
6One8फुटवियर
7Galactus Funwareटेक्नोलॉजी
8Goa FCस्पोर्ट्स
9Sport Convoस्पोर्ट्स
10Digitइंश्योरेंस

ये ऐसी टॉप 10 कंपनियां हैं जिसमें विराट कोहली ने काफी अच्छा इन्वेस्ट किया हुआ है इनके अलावा और भी कंपनियां जिसमें विराट कोहली ने पैसा लगा रखा है।

विराट कोहली की मंथली इनकम क्या है

एमपीएल.लाइव के मुताबिक विराट कोहली की मंथली इनकम 1 मिलियन डॉलर (8 करोड़ रुपये) औसतन है साल 2018 में विराट कोहली की संपत्ति 65 मिलियन डॉलर थी बीते चार साल में इनकी नेट वर्थ डबल से भी ज्यादा हो गयी है और एक एवरेज देखें तो हर साल विराट की नेट वर्थ में 15 मिलियन डॉलर का इजाफा हो रहा है।

विराट कोहली की मंथली इनकम में उनकी सभी इनकम शामिल है जैसे BCCI से मिलने वाली सैलरी, आईपीएल और ब्रांड्स के प्रमोशन से मिलने वाला पैसा, आने वाले समय में इसमें और भी तेजी दिखेगी।

विराट कोहली के कितने फॉलोअर्स हैं

इंटरनेट में विराट कोहली काफी लोकप्रिय पर्सनालिटी हैं जिनके सोशल मीडिया अकाउंट में फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में है भारतीय इंस्टाग्राम में विराट कोहली सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले सेलेब्रिटी हैं इंस्टाग्राम में विराट कोहली एक पेड पोस्ट के 7-8 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं सोशल मीडिया के बिजनेस से भी इनकी करोड़ों की कमाई हो जाती है।

सोशल मीडियायूजरनामफॉलोअर्स
इंस्टाग्रामvirat.kohli231 मिलियन
ट्विटरimVkohli53 मिलियन
फेसबुकvirat.kohli50 मिलियन

विराट कोहली हर 1-2 दिन में अपने सोशल मीडिया में कोई न कोई पोस्ट डालते रहते हैं हालाकि सभी सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट एक समान ही होती है।

विराट कोहली के कितने शतक हैं

जब भी क्रिकेट में शतक लगाने की बात होती है तो सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का आता है जिन्होंने ODI और Test में 100 शतक लगाये हुए हैं और क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर एकलौते खिलाड़ी हैं।

इसके बाद कई खिलाड़ी इस रेस में शामिल हुए लेकिन कोई भी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के पास भी नहीं पहुँच पाया इसी कड़ी में विराट कोहली का नाम भी लिया जाता है अभी तक विराट 74 शतक लगा चुके हैं लेकिन सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तक पहुँचने के लिए उन्हें 27 शतक और लगाने होंगे तो चलिए विराट कोहली के शतक करियर में एक नजर डालते हैं।

फॉर्मेटशतकअर्द्धशतकहाई स्कोर
ODI4664183
टेस्ट2728254*
T20137122*

ऊपर दिखाया गया रिकॉर्ड इंटरनेशनल मैचों का है इसमें T20 आईपीएल के रन शामिल नहीं हैं।

ये भी पढ़े

FAQs

विराट कोहली की कुल संपत्ति कितनी है?

एमपीएल.लाइव के मुताबिक वर्तमान समय में विराट कोहली की कुल संपत्ति 127 मिलियन डॉलर है जिसे भारतीय रुपये में कन्वर्ट करने पर 1032 करोड़ रुपये होती है।

कोहली एक साल में कितना कमाते हैं?

बीते समय में विराट कोहली की नेट वर्थ में हर साल औसतन 15 मिलियन डॉलर का इजाफा हो रहा है इस तारा विराट कोहली हर साल लगभग 120 करोड़ रुपये कमा रहे हैं।

विराट कोहली कितने रुपए का पानी पीता है?

विराट कोहली अपने सेहत पर काफी ध्यान देते हैं इसलिए वह खान पान पर हमेशा ध्यान देते हैं काफी बार विराट कोहली को ब्लैक वाटर पीते हुए देखा गया है दरअसल यह Evian वाटर थोड़ा ज्यादा हेल्दी होता है और इसकी कीमत 4200 हजार रुपये लीटर से शुरू होती है।

विराट कोहली की सैलरी कितनी है प्रतिमाह?

विराट कोहली की सैलरी 8 करोड़ रुपये प्रतिमाह है इसमें इनके BCCI, IPL और ब्रांड्स जैसे सोर्स शामिल हैं विराट कोहली को महीने की बजाय साल के हिसाब से सैलरी मिलती है जिसमें इनकी ऑफिसियल BCCI सैलरी 7 करोड़ रुपये सालाना है वहीं आईपीएल में इनकी रिटेन फीस 15 करोड़ रुपये है।

निष्कर्ष

तो अब आप जान गए होंगे विराट कोहली के पास कुल कितनी संपत्ति है क्रिकेट इतिहास में जिस तरह विराट कोहली नए स्टार बनकर उभरे हैं उसी तरह उनकी नेट वर्थ भी काफी तेजी से बढ़ी है पिछले चार साल में उनकी संपत्ति दोगुनी हो गयी है विराट कोहली बिजनेस में भी सक्रीय हैं जो आने वाले समय में इनकी नेट वर्थ को कई गुना बढ़ा सकता है।

BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है ऐसे में यह अपने खिलाड़ियों को काफी अच्छी सैलरी देता है सालाना सैलरी के अलावा खिलाड़ियों को मैच खेलने पर अलग पैसे मिलते हैं वर्तमान में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं इन्हें सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है।

Previous articleIPO के फायदे और नुकसान क्या हैं निवेश करने से पहले जान लें
Next articleदुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है 2023 की टॉप 10 सूची
MoneyUnbox.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of business and knowledge together.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here